हिमाचल की जनता को अब पानी भी महंगा, सरकार ने वित्तीय संकट के बीच पेयजल और नए कनेक्शन का बढ़ाया रेट

मंडी
जलशक्ति विभाग में पेयजल की नई दरें लागू होने के साथ अब नए कनेक्शन लेने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। शहर में 100 प्रतिशत कनेक्शन फीस में बढ़ोतरी कर 1000 रुपये घरेलू और व्यवसायिक के 1500 रुपये की गई है। गांव में यह 200 और 500 रुपये लगेंगे। विभाग ने इस बार एक नई कैटागिरी नान कर्मिशियल व नान डोमेस्टिक भी शामिल की है। इसके तहत कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपये चुकाने होंगे।

1 अक्टूबर को लागू हुई थीं नई दरें
प्रदेश सरकार ने पहली अक्टूबर से शहरों और गांव में पेयजल की नई दरें निर्धारित की थी। इसके साथ ही पहले नया कनेक्शन लेने के लिए गांव में घरेलू कनेक्शन 200 और व्यवसायिक के 400 रुपये लगते थे। इसमें घरेलू कनेक्शन का फीस तो 200 रुपये ही है, लेकिन व्यसायिक 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। इसमें 10 रुपये फार्म के अतिरिक्त लगते थे।

See also  बाइक पर परिवहन विभाग ने लगाया 1 लाख 13 हजार 500 रुपए का जुर्माना

शहरी क्षेत्रों में कनेक्शन का दाम बढ़ाकर 1000 कर दिया गया
वहीं, शहरी क्षेत्र में पहले घरेलू कनेक्शन के फार्म सहित 460 रुपये लगते थे, जिसे बढ़ाकर 1000 किया गया है। व्यवसायिक कनेक्शन के 50 रुपये के फार्म सहित 700 रुपये लगते थे, इसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है लेकिन फार्म की अलग से फीस लेने संबंधित आदेश जारी नहीं किए हैं। ऐसे में अब अगर आपको कनेक्शन लेना होगा तो जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं सीवरेज कनेक्शन के भी शहर में 500 और 1000 रुपये लगेंगे।

नई कैटागिरी बनी अधिकारियों के लिए समस्या
इस बार अधिसूचना में शामिल नान घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन का 2500 रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन इसमें कौन से भवन शामिल होने हैं। यह स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि अधिकारियों की माने तो इसमें भवन निर्माण के आरंभ में लिए जाने वाले कनेक्शन शामिल हो सकते हैं। अब इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को शिमला में बैठक रखी गई है।

See also  तेलंगाना में शमशाबाद के एयरपोर्ट कॉलोनी में हनुमान मंदिर में नवग्रह की मूर्तियों को अज्ञात बदमाशों ने खंडित किया

गांव में 200 और 500 रुपये में मिलेगा कनेक्शन।
पेयजल के साथ नए कनेक्शन लेने के लिए रेट भी बढ़ाए।
पहले शहर में लगते थे 460 और 700 रुपये, लेकिन अब बढ़ाकर 1000 और 1500 कर दिया गया है।