Apaar ID जाने क्या है ये, क्यों जरुरी है छात्रों के लिए, जाने इसके महत्व

भारत सरकार के तरफ से सभी छात्रो के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके अनुसार भारत सरकार के तरफ से Apaar Card: ‘एक देश, एक छात्र आईडी की शुरुआत की है | इसके तहत किन्हें इस कार्ड को बनवाना होगा | इस कार्ड के माध्यम से क्या-क्या फायदे होगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

APAAR ID इस कार्ड को किस प्रकार से बनाया जायेगा इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस कार्ड को आपके आधार कार्ड के तर्ज पर बनाया जायेगा जैसे आधार कार्ड में 12 अंक होते है ठीक उसी प्रकार से अपार कार्ड में भी यूनिक नंबर दिए जायेगे | अगर आप इस कार्ड को बनवा चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की आपको इस Apaar Card से जुडी सारी जानकारी मिल सके |

APAAR ID, One Nation One Student ID Registration  : Overviews

Post Name APAAR ID, One Nation One Student ID Registration : भारत के हर स्टूडेंट के लिए आधार कार्ड जैसा अपार कार्ड जारी जाने इसके फायदे
Post Date 20/10/2023
Post Type Sarkari Yojana
Card Name APAAR ID
APAAR ID Full Form Automated Permanent Academic Accounts Registry
Policy Name नेशन एजुकेशन पॉलिसी 2023
APAAR ID Short Details APAAR ID इसके अनुसार भारत सरकार के तरफ से Apaar Card: ‘एक देश, एक छात्र आईडी की शुरुआत की है | इसके तहत किन्हें इस कार्ड को बनवाना होगा | इस कार्ड के माध्यम से क्या-क्या फायदे होगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Overview

कार्ड का नाम Apaar Card
विभाग का नाम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
Apaar Official Website CLICK HERE
Digilocker Website CLICK HERE
Apaaar Card Apply CLICK HERE

What is APAAR? : क्या है ये अपार कार्ड

APAAR ID इस कार्ड का पूरा नाम ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री जिसे अपार के नाम से जाना जायेगा | इसे एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या एडूलॉकर भी कह सकते है | इस प्रक्रिया को नेशन एजुकेशन पॉलिसी 2023 के तहत अपनाया गया है | जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले एनईटीएफ के हेड के द्वारा ऐसे सिस्टम बनाने को लेकर जानकारी दी गयी थी जिसमे पूरा एजुकेशन सिस्टम समाहित हो | इसी को देखते हुए अपार कार्ड को बनाया गया है जिसमे शिक्षक, विद्यार्थी और स्कूल और कॉलेज सभी कुछ समाहित होगा |

अपार कार्ड फायदे एवं कार्य

आधार के तर्ज पर ही इस अपार कार्ड का निर्माण किया जायेगा | इसके तहत अपार कार्ड हर स्टूडेंट के लिए उसका एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा | ये अपार कार्ड प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक इस्तेमाल किया जायेगा | इसके माध्यम से स्टूडेंट्स से जुडी सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी जिसे अपार कार्ड के नंबर से कभी भी एक्सेस किया जा सकते है |

इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट का रिजल्ट , कॉलेज, स्कूल , अचीवमेंट सभी जानकारी एक ही जगह पर मिली जाएगी | अगर छात्र ने किसी भी ख़ास तरह की ट्रेनिंग लिया है या तो इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी | जिससे की स्टूडेंट्स को अगर किसी भी शहर या जिले में अपनी पढाई करनी होगी तो इस कार्ड के माध्यम से उन्हें सुविधा मिलेगी |

APAAR ID इसके तहत अपार कार्ड में इनरोलमेंट की जिम्मेदारी स्कूलो की दी जाएगी | इसके तहत माता-पिता/अभिभावक की सहमित से बच्चो का अपार कार्ड बनवाया जायेगा | बच्चे के माता-पिता/अभिभावक जब ही चाहे इसमें से बछो के डेटा को हटवा सकते है |

Join WhatsApp

Join Now