पंजाब में हुसरकारी अस्पताल घरियाला के पास बड़ा हादसा, बुझे 2 घरों के चिराग

तरनतारन
सरकारी अस्पताल घरियाला के पास देर रात दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो जाने के कारण 2 की मौत और 2 के घायल होने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान तरलोक सिंह पुत्र अरूड़ सिंह निवासी गांव ढोटियां और दूसरे की पहचान जगजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव तूत के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बलजिंदर कौर पत्नी तरलोक सिंह निवासी गांव ढोटियां और दूसरे की पहचान बख्शीश सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी गांव पुनिया के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बख्शीश सिंह पुत्र भजन निवासी पुनिया लड़की का शगुन लगा कर फिरोजपुर से वापिस गांव पुनिया आ रहे थे। इस दौरान सरकारी अस्पताल घरियाला के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना सदर पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पट्टी लाया गया है।

See also  आज बिकेगी PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा जमीन, ऑनलाइन लगेगी बोली