दिग्गज क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे ने कराया सेक्स चेंज, आर्यन से बन गए अनाया

मुंबई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना जेंडर बदल लिया है। अब वह आर्यन से अनाया बांगर बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कराई। अब 10 महीने बाद वह लड़के से लड़की बन गए। जिसे देख कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ उन्हें इतने बड़े चेंज के लिए हिम्मत दे रहे।

अब अनाया बन चुके आर्यन एकदम लड़कियों की तरह सज-संवरकर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जिसमें उनका एकदम बदला हुआ रूप देखने को मिल रहा है। कभी वह माथे पर बिंदी लगा सूट पहने दिखे, तो कभी शॉर्ट्स में जिम करते हुए अदा दिखाई। आइए उनके कुछ ऐसे ही लुक्स पर नजर डालते हैं।

आर्यन अनाया बनने के बाद यहां जिम में नजर आ रहे हैं। जहां वाइट फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पेयर की। जिसे पहन कभी वह मिडिल पार्टीशन करके खुले बालों में मिरर सेल्फी लेते दिखे, तो बालों को बन बनाकर एक्सरसाइज करते हुए भी उनका स्टाइल शानदार है।

See also  डब्ल्यूटीसी में रोहित को पछाड़ने के लिए शुभमन को चाहिए 3 शतक

आर्यन से अनाया तक की यात्रा रही बेहद चुनौतीपूर्ण
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने सेक्स चेंज सर्जरी के बाद अपने हॉरमोनल बदलावों के बारे में खुलकर बात की. जिन्होंने अब अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें हॉरमोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के इफेक्ट के बारे में बात की. अनाया ने यह भी बताया कि सर्जरी को 11 महीने हो चुके हैं.

अनाया ने कहा, "पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने का मेरा सपना हमेशा मुश्किलों से भरा रहा. सुबह-शाम कड़ी मेहनत करना, मैदान पर अभ्यास करना और दूसरों की आलोचना का सामना करना, मुझे हर कदम पर संघर्ष करना पड़ा."

अनाया ने आगे कहा, "लेकिन क्रिकेट के अलावा, एक और यात्रा थी – अपनी असली पहचान को स्वीकार करना. यह बहुत कठिन था, क्योंकि मुझे खुद को समझने और अपनी असली पहचान को अपनाने के लिए कई कठिन निर्णय लेने पड़े. फिट होने की सुविधा को छोड़ना और खुद के लिए खड़ा होना एक कठिन काम था, लेकिन मैंने यह किया."

See also  अभिषेक का नया हमला: PAK की धज्जियां उड़ाने की तैयारी, लेकिन इस बॉलर से रहना होगा सतर्क

संजय बांगर का क्रिकेट करियर
आर्यन के पिता संजय बांगर खुद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं. वह 2014 से 2018 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं और आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. संजय बांगर ने 12 टेस्ट मैचों और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.