टीवी शो क्राइम पेट्रोल के एक्टर राघव तिवारी पर चाकुओं से हमला हुआ है। एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि रोड क्रॉस करने के दौरान वो एक बाइक सवार से टकरा गए थे जिसके बाद उन पर चाकू और डंडे से हमला किया गया। इस पूरी घटना में एक्टर को सिर पर चोटें आई हैं। ये घटना मुंबई के वर्सोवा में 30 दिसंबर को घटित हुई है। उस समय राघव अपने दोस्त की कार से उतर कर रोड क्रॉस कर रहे थे।
क्या आप को पता है ? एटीएमधारक का होता है 1-12 लाख तक का दुर्घटना बीमा
राघव ने बताया की वह अपने दोस्त की कार से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, इस दौरान उनकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई। उन्होंने तुरंत माफी मांगी, लेकिन बाइक सवार ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दीं। राघव कहते हैं ‘मैंने उससे पूछा कि वह मुझे क्यों गालियां दे रहा है…इसके बाद, वह गुस्से में अपनी बाइक से उतरा और मुझे दो बार चाकू मारा। फिर उसने मुझे पेट में लात मारी…मैं गिर पड़ा। उसने अपनी बाइक के ट्रंक से एक शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाली और मुझे मारने के लिए उसका इस्तेमाल किया।
’ राघव की जख्मी हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उनकी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उनके सिर से खून बह रहा है। राघव ने पुलिस पर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस के हाथों CCTV फुटेज भी लग गई थी। लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। मामले में शिकायत दर्ज हो चुकी है। उम्मीद है आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
PAN 2.0 का अपग्रेडेशन प्रोग्राम की शुरू, मिलेगा QR Code वाला कार्ड