कुत्ते के जन्मदिन पर 40 हजार का केक, 300 लोगों का स्पेशल भोज, हर तरफ हो रही चर्चा

झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली सपना सोना ने अपने कुत्ते रोटवीलर ‘रोज’ के जन्मदिन के मौके पर ऐसा जश्न मनाया कि जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बताएं आपको कि जमशेदपुर के कदमा में भाटिया बस्ती में रहने वाली सपना सोना को अपने कुत्ते बहुत है। वो उसे दिल से प्यार करती हैं।

उन्होंने अपने कुत्ते के जन्मदिन पर करीब 40 हजार रुपये का केक मंगवाया था और करीब 300 लोगों को समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया था। सपना ने पूरे इंतजाम और तैयारियों के साथ इस जन्मदिन का आयोजन किया था। जिसमें लोगों को निमंत्रण कार्ड भी दिए गए थे। इस बर्थडे पार्टी में कुत्ते ‘रोज’ की एंट्री से लेकर केक काटने तक हर चीज को प्लानिंग के साथ आयोजित किया गया था।

 

एक्सनेस ट्रेडिंग, एक शक्तिशाली उपकरण, नौसिखियों से लेकर विशेषज्ञों इसी का करते हैं प्रयोग, जाने क्या है खास

 

‘रोज’ का 6वां जन्मदिन…

कुत्ते ‘रोज’ का 5 जनवरी को छठा जन्मदिन मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पालतू प्रेमी पहुंचे। इस मौके पर लोग उपहार और गुलदस्ते और शुभकामनाएं देने पहुंचे। सपना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘रोज’ मेरी बेटी है और मैं उसकी मां हूं। हमारे बीच एक भावनात्मक रिश्ता है, जो अभूतपूर्व है। उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने एक रोटवीलर खरीदा और खुद रोज का जन्मदिन हर साल मनाने की परंपरा बनाई है। जन्मदिन के जश्न के लिए सपना ने ‘रोज’ के लिए एक लड़की की ड्रेस बनवाई थी। जब डॉग रोज पंडाल की ओर बढ़ने लगी तो उसका स्वागत ढोल-नगाड़ों और पटाखों से किया गया। साथ ही जब ‘रोज’ ने अपने छठे जन्मदिन का केक काटा तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने ताली बजाकर और गाना गाकर उसका स्वागत किया।

See also  बच्ची की आँखे हरी होने पर बहु पर किया शक, कराया DNA, सास की बेवफाई के मिले सबूत 

खाने का शानदार इंतजाम

बर्थडे पार्टी में स्टार्टर, मेन कोर्स डिश से लेकर कोल्ड ड्रिंक्स, कॉफी, आइसक्रीम और मिठाई जैसी कई लजीज चीजें मेन्यू में शामिल थीं। पार्टी में शामिल हुए पेट लवर अभिषेक कुमार ने बताया कि यह पार्टी भी उसी तर्ज पर आयोजित की गई थी। जैसे जन्मदिन और शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस जश्न में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने सपना की तारीफ की है।

 

Aeps Service, आधार से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता का पैसा

3 thoughts on “कुत्ते के जन्मदिन पर 40 हजार का केक, 300 लोगों का स्पेशल भोज, हर तरफ हो रही चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *