शादी में बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले, दुल्हन के घर के आसपास लगे बैरिकेड

0
31
बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले

बारात का माहौल देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले मौजूद है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने की वजह थी, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों का डर। जानिए क्या था मामला।

 

राजस्थान में एक बैंक कर्मचारी की शादी में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचने की खबर सामने आई है। बारात का माहौल देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले मौजूद है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने की वजह थी, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों का डर। आखिर किसका डर था कि घरवालों को खुशी मनाने के लिए भी पुलिस की सुरक्षा का सहारा लेना पड़ा। जानिए पूरा मामला।

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन

 

घटना राजस्थान के अजमेर की है। शादी का सेहरा बैंक कर्मी विजय रैगर के सिर बंधा था। पेशे से बैंककर्मी विजय की एक पहचान दलित होने की भी है। दरअसल पुलिस बुलाने के तार बीते 20 साल पहले घटी घटना से जुड़े हैं। तब नारायण लाल रैगर की बहन सुनीता की शादी में गांव के कुछ प्रभावशाली वर्ग के लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। हालांकि तब भी पुलिस तैनात की गई थी, लेकिन तथाकथित विशेष वर्ग के दबाव के चलते घोड़ी वाला घोड़ी लेकर वहां से भाग गया था।

बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले

इसके बाद वही डर विजय रैगर को और उनके घरवालों को भी सता रहा था। उन्हें डर था कि कहीं उन्हें(दूल्हे) भी घोड़ी पर बैठने का विरोध झेलना पड़ेगा। स्थानीय दबंगों द्वारा किसी भी तरह का तनाव या विवाद पैदा ना हो, इसके लिए दूल्हा-दुल्हन के घरवालों ने पहले से ही पुलिस को बुलवा लिया था। बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले थे बताया गया कि करीब  75 पुलिसकर्मी की मौजूदगी में बारात को पूरे गांव में घुमाया गया। इसकी वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब फैल रही हैं। लोग इसकी चर्चा करते हुए खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़े :-सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे

 

बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले

बारात के घूमने के दौरान कई पुलिसकर्मी दूल्हे के आसपास चलते नजर आए। दुल्हन के घर के आसपास बैरिकेड भी लगा दी गई थी। इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसमें साल 2005 की घटना का हवाला दिया गया था, जिसमें दुल्हे को घोड़ी पर बैठने से कुछ दबंगों द्वारा रोक दिया गया था। इसी के चलते शादी समारोह में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह का गतिरोध ना उत्पन्न किया जाए, इसलिए बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले को तैनात किया गया था।

 

पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई