सोते हुए शेर को बंदर ने मारा डंडा, फिर विडियो देखें क्या हुआ

सोते हुए शेर को बंदर ने मारा डंडा

सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शेर और बंदर से जुड़ा है. इसमें शेर और बंदर के बीच एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. इस वीडियो में शेर आराम से सो रहा होता है, लेकिन एक बंदर मौके का फायदा उठाकर उसके पास पहुंच जाता है. उसके हाथ में एक डंडा होता है और वह शेर को डंडे से पीटने की कोशिश करता है. यह सीन देख कर लोग हैरान हैं, लेकिन यह सब सिर्फ एआई की कल्पना भर है.

 

शेर को पीटने गया बंदर

ध्यान खींच रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही शेर की नींद खुलती है, वह अचानक से बंदर को देखता है और गुस्से में आ जाता है. शेर ने बंदर को दौड़ाना शुरू कर दिया और बंदर भागते-भागते अपनी जान बचाने की कोशिश करता है. यह दृश्य बेहद मजेदार और रोचक था, क्योंकि आमतौर पर शेर और बंदर के बीच ऐसी भिड़ंत देखने को नहीं मिलती. शेर की ताकत और बंदर की फुर्ती का यह मुकाबला दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब यह वीडियो धूम मचाने लगा है.

 

इसे भी पढ़े :-शादीशुदा महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, एक के हैं 4 बच्चे, वजह जानकर आप हो जाएँगे हैरान

 

आगे का नजारा होश उड़ा देगा

शेर और बंदर की लड़ाई से जुड़े इस वीडियो पूरी तरह से एआई की मदद से बनाया गया है, जो केवल एक काल्पनिक दृश्य है. इसमें कोई वास्तविकता नहीं है, बल्कि यह एआई द्वारा शेर और बंदर के बीच एक फैंटसी मुकाबला दिखाने की कोशिश है. एआई तकनीक की मदद से अब ऐसे वीडियो बनाना संभव हो गया है, जो दर्शकों को चौंकाते हैं और मनोरंजन का साधन बनते हैं. यह वीडियो सिर्फ एक मजाक है और इसमें किसी भी जानवर को नुकसान नहीं हुआ है. वीडियो को an1malss_world नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIMAL’S🐾 (@an1malss_world)

 

बारात रात भर ढूंढता रहा दुल्हन का घर, गांव में उस नाम की नहीं है कोई परिवार, फोन पर हुआ था रिश्ता

 

Join WhatsApp

Join Now