युवती ने 2 युवकों से कर ली कोर्ट मैरिज, साथ ले जाने थाना के बाहर आपस में भिड़े दोनों पति

बालाघाट जिले में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक युवती द्वारा दो महीने के भीतर दो युवकों से कोर्ट मैरिज कर ली. मामला थाने पहुंचा तो दो युवकों और एक युवती की शादी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को भी पसीने आ गए हैं. दो युवकों से शादी रचाने वाली युवती ने अंततः पहले से किनारा कर लिया और दूसरे युवक के साथ चली गई.

दो युवकों के साथ शादी रचाने की आरोप युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. कथित रूप से युवती ज्योति ने 4 दिन दिन पहले दूसरे प्रेमी राहुल के साथ रहने का फैसला किया है और अपने पुराने प्रेमी रोहित को अंततः टाटा बाय-बाय कह दिया है.

 

युवती को साथ ले जाने के लिए थाने के बाहर एकदूसरे से भिड़े दोनों पति  

मामले का खुलासा तब हुआ जब पहले प्रेमी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. जांच में पाया कि युवती ने 4 दिन पहले दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज की है. इसके बाद दोनों कथित पति युवती को अपने साथ ले जाने के लिए थाने पहुंचे गए और पुलिस थाने के बाहर युवती के लिए एकदूसरे से लड़ने लगे.

 

मामला जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है दो लड़कों से कोर्ट मैरिज करने वाली युवती ने दो महीने के भीतर 2 युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज की है. खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा निवासी रोहित उपवंशी ने बताया कि उसका युवती से 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की थी.

पुलिस का माथा तब चकरा गया जब युवती ने दूसरे कोर्ट मैरिज की कहानी सुनाई

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 2 महीने तक पहले प्रेमी के साथ रहने के बाद युवती ने मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर मायके चले आई और फिर वहां से लापता हो गई. कथित पति रोहित ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस का माथा चकरा गया जब युवती ने दूसरे कोर्ट मैरिज की कहानी सुनाई.

 

आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम

 

युवती एक और कोर्ट मैरिज का माजरा समझने के लिए पुलिस ने दोनों पतियों को थाने पर बुलाया गया. युवती पर दावा करते हुए थाने पहुंचे दोनों पतियों ने ज्योति पर अपना अधिकार जताया. दोनों युवकों ने युवती के साथ कोर्ट मैरिज प्रमाण पत्र भी दिखाया. अंत में युवती ने दूसरे प्रेमी राहुल के साथ जाने का निर्णय लिया.

पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी दूसरे युवक राहुल से युवती के विवाह पर जताई आपत्ति

थाने में पुलिस के सामने युवती के जाने से रोहित के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और राहुल बुरडे के साथ रहना स्वीकार किया. पुलिस ने युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दे दिया, पूरे जिले में अब युवती और उसके दो प्रेमी और विवाह की खबरें चर्चा का विषय बन गई है.

 

 

Join WhatsApp

Join Now