माँ को प्रेमी के साथ रंगरलियाँ मनाते देख लिया बेटी ने, गुस्साई माँ ने बेटी को सौंप दिया प्रेमी को, मां और प्रेमी गिरफ्तार

0
33
बेटी को सौंप दिया प्रेमी को

बेटी को सौंप दिया प्रेमी को : कहते है कि एक मां अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. वह अपने बच्चों के लिए बड़ी से बड़ी परेशान के आगे भी ढाल बनकर खड़ी हो जाती है, लेकिन झारखंड के गढ़वा में एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी के साथ कुछ ऐसा किया, जो एक दुश्मन भी करते हुए सोचेगा. मां ने अपने अवैध संबंधों को कायम रखने के लिए अपनी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया.

 

बेटी को सौंप दिया प्रेमी को : हालांकि बेटी ने मां की शिकायत थाने में कर दी और मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये मामला गढ़वा के काण्डी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाली लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उसकी मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे साथ गलत काम करने के लिए मजबूर करती थी और अपने बॉयफ्रेंड से बेटी के साथ गलत काम कराती थी.

 

इसे भी पढ़े :-स्मार्टफोन में सबसे महत्वपूर्ण क्या है, जिसे ही देखकर खरीदे मोबाइल, देखें मोबाइल में RAM की खाशियत

बेटी को सौंप दिया प्रेमी को :  दरअसल एक महिला का रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. वह अक्सर अपने पति की गैर हाजरी में अपने प्रेमी को बुलाकर संबंध बनाती थी. इसी बीच महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में उसकी ही 15 साल की नाबालिग बेटी ने देख लिया. फिर बेटी ने पिता से मां की करतूत बताने की बात कही. इस पर मां गुस्से से लाल हो गई और अपनी करतूत को छुपाने के लिए बेटी को भी संबंध बनाने के लिए उकसाने लगी.

 

इसे भी पढ़े :-पेटीएम केवल भुगतान नहीं पैसे भी कमाएं, जाने इसके 10 आसान तारीखे

बेटी को सौंप दिया प्रेमी को : इसके बाद मां ने बेटी के सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए और बेटी को भी प्रेमी को सौंप दिया. मां के कहने पर प्रेमी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की. इससे परेशान होकर नाबालिक ने गढ़वा जिला के काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत कर दी. नाबालिक बच्ची के आवेदन के आधार पर गांधी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नाबालिक बच्ची का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिया है.

 

 

पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन