अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह घटना कुरुद थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास घटी है. घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़े :-भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर : इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया। बताया गया कि, ट्रैक्टर में कई लोग सवार थे, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर कुरूद थाना पुलिस मौजूद पहुंची और घटना की जांच कर रही है। बताया गया कि, यह घटना कॉलेज मोड कुरूद में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शवों की पहचान की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मंत्री के कार्यक्रम में रसगुल्ला और पुड़ी की मची लूट, भीड़ में बच्चे और बूढ़े भी शामिल, विडियो वायरल