छत्तीसगढ़ के मार्केट में आया बेवफा चाय :
छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे में एक अनोखा चाय की दुकान खुली है। यह दुकान रायगढ़ रोड अंबिकापुर मेन रोड पर है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यू तो अपनी शॉप के लिए कई तरह के प्रचार दुकानदार द्वारा किया जाता है, लेकिन इस बेवफा चाय वाला दुकान के प्रचार करने या लोगों को बुलाने का अजीब तरीका है।
दरअसल सोशल मीडिया में मीनल सुल्तान के नाम से आईडी ट्विटर पर चल रही है। जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला सड़क पर एक कार वाले को रूकवाती है जब वह नहीं रुकती तो वह चिल्ला के उसे कहती है
ए साला दिल तोड़ के जाने वाला तेरा मुंह काला but don’t worry guys
इसे भी पढ़े :-ना करें ये गलतियां, नहीं तो बंद हो जाएगी पीएम आवास योजना से मिलने वाली सब्सिडी
फिर वह महिला दुकान का परिचय बताते हुए कहती है कि मैं बेवफा चाय वाला फिर महिला दुकान में मिलने वाले नाना प्रकार के चाय की लिस्ट बताती है
इस लिस्ट को देखकर आप भी चौंक जाएंगे इस लिस्ट में प्यार से संबंधित सभी प्रकार की चाय उपलब्ध है साथ में रेट भी छपी है
रेट लिस्ट के ऊपर में कमल की बात लिखी है
बेवफा चाय बस चाय है कोई शराब थोड़ी है, उड़ने दो अफवाहों को यह सेहत के लिए खराब थोड़ी है
हां यह बताते हैं कितने प्रकार की चाय किस-किस नाम से मिलती है
प्यार में धोखा चाय ₹10
नए प्रेमियों की चाय ₹15
प्रेमी जोड़े की स्पेशल चाय 19 रुपया
आशिकी चाय 49 रुपया
मनचाहा प्यार पाने की चाय 199
हमसफर चाय ₹35
दिल्लगी चाय 75 रुपया
पलंग तोड़ जाए₹299
दोगला पन चाय 99 रुपया
पत्नी से प्रताड़ित चाय ₹29
अकेलापन की चाय ₹25
बेवफ़ा चाय वाला …..🤣🤣 pic.twitter.com/l9tcRLHZHp
— Minal Sultan (@Shy_Anny_) February 5, 2025
घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन काम करके असली पैसा कमाने वाली वेबसाइट, आप भी कमा सकते हैं पैसा