बिलासपुर में बुआ की बेरहमी से हत्या, उसकी सोने की चेन बेच किया अय्याशी, मुख्य आरोपी समेत 3 नाबालिग हिरासत में

0
149
बुआ की बेरहमी से हत्या

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। मृतिका जामफुल यादव की हत्या उसके ही नाबालिग भतीजे ने की थी, जो बुरी आदतों का शिकार हो गया था। पैसों की लालच और बुआ की डांट-फटकार से नाराज होकर उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रपली, चोरी की गई सोने की माला और आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है।

 

इसे भी पढ़े :-पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई

 

बुआ की बेरहमी से हत्या : 9 फरवरी को मृतिका के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 11 फरवरी को जब घर से दुर्गंध आने लगी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। कोठी में रेत हटाकर देखने पर शव मिला, जिसे पड़ोसियों और परिजनों ने जामफुल यादव के रूप में पहचाना। जांच के दौरान मृतिका का भतीजा संदिग्ध लगा और पुलिस ने जब वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो उसने पूरी साजिश कबूल कर ली।

 

इसे भी पढ़े :-PVC आधार कार्ड, एटीएम की तरह दिखने वाला कार्ड मामूली फ़ीस पर, ऐसे करें ऑर्डर

 

नाबालिग आरोपी ने बताया कि बुआ की डांट से तंग आकर उसने 6 फरवरी की रात 11 बजे रपली से उनके सिर पर हमला कर दिया और सोने की माला निकालकर 8,000 रुपये में बेच दी। पैसे का इस्तेमाल नशे और ऐश-ओ-आराम में किया गया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी देवकुमार रात्रे समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।

 

चलती ट्रेन के सामने से पार हो गया लड़का, थोड़ी देर होती तो चली जाति जान, विडियो देख आप भी कह उठेंगे