पूरी बोतल खत्म करती है गोविंदा की पत्नी सुनीता, जैसे ही रात के 8 बजते हैं, मैं बोतल खोलती हूं

0
79
पूरी बोतल खत्म करती है गोविंदा की पत्नी सुनीता

पूरी बोतल खत्म करती है गोविंदा की पत्नी सुनीता : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शराब पीना बहुत पसंद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हर रोज शराब नहीं पीती हैं। वह शराब को हाथ सिर्फ उसी दिन लगाती हैं जिस दिन वह बहुत खुश रहती हैं।

 

इसे भी पढ़े :-विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू , 25 फीट लम्बा और 170 किलो भारी

 

पूरी बोतल खत्म करती है गोविंदा की पत्नी सुनीता : कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा, “ये मेरी फेवरेट जगह है और ब्लू लेबल मेरी फेवरेट शराब। जब भी मैं खुश होती हूं, मैं शराब पीती हूं। उदाहरण के तौर पर, अभी कुछ दिन पहले जब यश का लॉन्च हुआ था तब मैं इतनी खुश थी कि मैंने अकेले एक पूरी बोतल खत्म कर ली थी। जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तब भी मैं पूरी बोतल खत्म कर लेती हूं। मैं हर दिन शराब नहीं पीती हूं, सिर्फ रविवार के दिन ही पीती हूं। उस दिन मेरा चीट डे होता है।”

 

इसे भी पढ़े :-मंडप में दुल्हे को दोस्तों ने दी फ्रूटी, उसमें भरी थी शराब, पीने के बाद दूल्हा भी आया मुड में

 

पूरी बोतल खत्म करती है गोविंदा की पत्नी सुनीता : इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता से पूछा गया कि वह अपना जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करती हैं तब सुनीता ने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर अपने साथ समय बिताती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की देखभाल में निकाल दी, लेकिन अब वे बड़े हो गए हैं इसलिए अब मैं खुद के साथ समय बिताती हूं। मैं अपने हर जन्मदिन पर अकेले बाहर जाती हूं। कभी माता के मंदिर तो कभी गुरुद्वारा। फिर जैसे ही रात के 8 बजते हैं, मैं बोतल खोलती हूं और अकेले केक काटकर दारू पीती हूं। मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है।”

 

भाभी की नशीली आँखों ने लूटा लाखों का दिल, विडियो देख आप भी कहेंगे क्या बात