छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी, पूर्व सांसद के नाती की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

0
140

पूर्व सांसद के नाती की हत्या बलौदाबाजार :  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदातों में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग और अन्य जगहों से लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती है। पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग और मुस्तैदी के बाद भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी की घटना हुई है।

 

इसे भी पढ़े :-गाय-भैंस के लिए 5 तरह का हरा चारा, वो भी एक ही खेत में उगाएं, मिलेगा बाल्टी भर-भर के दूध

 

पूर्व सांसद के नाती की हत्या : इस वारदात में पूर्व सांसद के नाती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाक़ू मार दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्र के नाती के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

 

बिलासपुर : 2 घंटे के लिए मांगी सायकल फिर बेच दी, गुस्साएं 2 भाईयों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, जला दी शव, ऐसे खुला राज़