कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न, घर-घर पहुंचे युवा सरपंच अनिल जोशी : जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोनारगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंच अनिल जोशी जीत के बाद लोगों से आशीर्वाद लेने उनके घर-घर पहुंचे। इस दौरान गांव के सभी लोगों ने उनका फूल मालाओं से और गुलाल लगाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित सरपंच अनिल जोशी ने यह सफलता पहली बार में पाई है। विजय रैली के दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पलता यादव और सन्नी यादव भी साथ में थे |
इसे भी पढ़े :- LIC की जीवन लक्ष्य प्लान, 60 की उम्र तक ₹50 लाख का रिटर्न, और भी बहुत कुछ, जाने इस योजना के बारे में
कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न: इस वर्ष हुए ग्राम पंचायत चुनाव में भी कांटे की टक्कर रही थी। उनके प्रतिद्वंदी राधेश्याम नोर्गे थे। जिससे ही कांटे की टक्कर रही। लेकिन जनता का आशीर्वाद अनिल को मिला और वह 353 भारी वोट के अंतर से जीत गए।अनिल जोशी को कुल 1263 वोट मिले थे जबकि राधेश्याम नोर्गे को 910 वोट मिले थे। हालाँकि इस दोनों के अलावा मैदान 3 और प्रत्याशी मैदान में थे | लेकिन वे इन दोनों के आसपास नज़र नहीं आए |
इसे भी पढ़े :-बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 15 मार्च, कुल 400 पद
कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न : जीत के बाद ढोल ताशा नगाड़ा के साथ अनिल जोशी ने पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया और मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। ग्राम भ्रमण के दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पलता यादव भी साथ में रही | दोनों ने साथ में ही गाँव का भ्रमण किया| इस दौरान बडी संख्या में लोग शामिल हुए और नगाड़ों की थाप के साथ छुमते नज़र आए |
इसे भी पढ़े :-मुलमुला : नहर में मिला युवक की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न: सोमवार को ग्राम पंचायत भवन में सादगी के साथ सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ| कार्यक्रम में जनपद सदस्य पुष्पलता यादव, सरपंच अनिल जोशी और पंचायत सचिव दिनेश यादव के साथ पंचगण मौजूद थे| जिसमे श्रीमती सुकृत संतोष पटेल, लक्ष्मी साहू, श्रीमती कृष्णा बाई निर्मलकर, श्रीमती अंजुला कश्यप, रोहित कुमार कश्यप, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, श्रीमती माहेसिया, अनिल कुमार कश्यप, कार्तिक राम, श्रीमती शशि सिंहा, श्रीमती गंगोत्री कौशिक, श्रीमती माहेश्वरी पटेल, श्रीमती अनुराधा नवल सिंह, रामेश्वर सूर्यवंशी, पृथ्वीराज कश्यप, श्रीमती पार्वती देवी भारद्वाज, श्रीमती लक्ष्मी बाई निर्मलकर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, हर प्रसाद कैरी, और श्रीमती संतोषी सिंह शामिल थे।
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : 2 घंटे के लिए मांगी सायकल फिर बेच दी, गुस्साएं 2 भाईयों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, जला दी शव, ऐसे खुला राज़
कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न : शपथ समारोह के दौरान सरपंच अनिल जोशी ने कहा कि वह अपने कार्य के प्रति हमेशा निष्ठावान रहेंगे। और बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य सार्वजनिक हित करते रहेंगे। उन्होंने पूर्व में घोषित अपने वचनों को पुन: याद दिलाते हुए बताया कि गांव में वह एक किसान संगठन का निर्माण करेंगे, महिलाओं के लिए एक अलग भवन का निर्माण करेंगे, मनरेगा में मिलने वाले किसानों को उनका पूरा पैसा सही समय में दिलाने की कोशिश करेंगे, घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे साथ ही खैया और तालाब का सौन्दर्यीकरण भी करेंगे