पामगढ़ में दिखा रफ्तार का कहर, सफारी ने खंभे को मारी जबरदस्त टक्कर, चकनाचूर हुआ बिजली का खंभा

0
92

पामगढ़ में दिखा रफ्तार का कहर, सफारी ने खंभे को मारी जबरदस्त टक्कर, चकनाचूर हुआ बिजली का खंभा  : जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज शाम रफ्तार का कर देखने को मिला। यहां एक टाटा सफारी स्ट्रांग ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बिजली का खंभा कई हिस्सों में टूट कर बिखर गया जबकि सफारी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी की है।

 

इसे भी पढ़े :- स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोरसी में आज शाम लगभग 6:00 बजे पामगढ़ की ओर से एक टाटा सफारी क्रमांक सीजी 18 जे 9786 तेज रफ्तार से आ रही थी। वह ग्राम बोरसी के नाला के पास पहुंची थी कि सफारी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कंक्रीट खम्भा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की कंक्रीट खम्भा चकनाचूर हो गया कई हिस्सों में वह बढ़ गया। वही टाटा सफारी जो सबसे मजबूत गाड़ियों में से एक है उसके सामने का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पता करने पर यह गाड़ी ग्राम बोरसी के चंद्र नील भारद्वाज की बताई जा रही है। गाड़ी में बाकायता सायरन और सर्च लाइट लगा हुआ है|

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में शराब पीने से नौ ग्रामीणों की मौत, 7 कोचियों को मिली जमानत, नपे गए टीआई

 

आपको बता दें कि वर्तमान समय में क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे हर रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें न जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। हालांकि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी खम्भे को ठोकर मारने के बाद पास ही खेत में दो-तीन पलटी खाई है। गनीमत रही की अंदर बैठे लोगों को चोट नहीं आई होगी।

 

 

 

जांजगीर : माँ और 3 पुत्रियों की बेरहमी से हत्या, हत्यारे को मिली 4 बार आजीवन कारावास की सजा