कोरबा जिले के जटगा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। खोडरी के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़े :- नशे में कार चलाना पड़ा महंगा, भाजपा नेत्री की बेटी की दर्दनाक मौत, 3 युवक गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक और कार दोनों ही तेज रफ्तार में थीं। इस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़े :-युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, मौके पर हुई मौत, होली खेलने के बाद गए थे पिकनिक मनाने
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (22) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों बचपन के दोस्त थे और कल ही साथ में होली मनाई थी। आज सुबह किसी काम से जटगा की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
जांजगीर : कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत