दुर्ग में फिर छेड़खानी, सो रही मूकबधिर युवती से पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने की धुनाई

दुर्ग में फिर छेड़खानी, सो रही मूकबधिर युवती से पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने की धुनाई
दुर्ग में फिर छेड़खानी, सो रही मूकबधिर युवती से पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने की धुनाई  : दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में अभी छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई है और उसी थाने में फिर एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश हुई है। मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुल बोर्ड इलाके में एक 19 वर्षीय मूकबधिर युवती से उसी के पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की है।
दरअसल पूरी घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुल बोर्ड की है, यहां एक 19 साल की मुक़बधिर युवती अपने घर पर सो रही थी, इसी दौरान उसका छोटा भाई भी घर पर ही सो रहा था। तभी उसके मुंह बोले चाचा जिसका नाम तामेश्वर यादव है, वह घर पहुंचा और सोई हुई युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान अचानक युवती की नींद खुल गई और उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया। इसके बाद वो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा किसी तरह से युवती ने अपने आप को छुड़ाया और चीखते हुए घर के बाहर भाग गई। आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
लोगों को आता देख आरोपी तामेश्वर यादव भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई की। लोगों ने मोहन नगर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि अभी उन्हीं के क्षेत्र में एक मासूम की रेप कर हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ और फिर से ये मामला सामने आ रहा है। लड़की के परिजनों ने मोहन नगर थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now