मंत्रालय की बोर्ड के नीचे दिनदहाड़े पेशाब, विडियो आया सामने, आने लगी प्रतिक्रिया : देश की राजधानी दिल्ली का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सफेद पैंट-शर्ट पहने एक व्यक्ति दिनदहाड़े सड़क किनारे पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है. वो भी किसी आम जगह पर नहीं, बल्कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बाहर. लोदी रोड पर स्थित इस मंत्रालय के बाहर एक राहगीर ने उस व्यक्ति को टोका भी, लेकिन वह अपने काम में व्यस्त रहा.
इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
वायरल वीडियो में हंसी उस बात पर आ रही है, जब वीडियो बना रहा व्यक्ति कैमरे में कहता है, “अरे चचा! वो मूत्रालय नहीं है, मंत्रालय लिखा है!”
वीडियो कुछ सेकंड का ही है, लेकिन संदेश बिल्कुल साफ है कि सिविक सेंस नाम की चीज शायद कुछ लोगों के लिए मायने नहीं रखती. इस वीडियो पर जहां कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ जनता को कोश रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ”कोई सिविक सेंस नहीं है और फिर वो सरकार को दोष देंगे. दूसरे ने कहा, ”स्वच्छ भारत अभियान की फोटो लगाना आसान है, अपनाना मुश्किल!”
इसे भी पढ़े :-जान जोखिम में डालकर स्टंट, जरा सी चूक से जा सकती थी जान, देखें विडियो
एक अन्य यूजर ने बताया कि मंत्रालय की जिस दीवार पर शख्स पेशाब कर रहा है, उसके थोड़ी ही दूरी पर टॉयलेट मौजूद है. फिर भी कुछ लोग कहेंगे कि सरकार को और पब्लिक टॉयलेट बनाना चाहिए.
बाकी देश का क्या हाल होगा?
अब सोचने वाली बात ये है कि जब राजधानी दिल्ली, वो भी मंत्रालयों की बगल में, ऐसे दृश्य सामने आते हैं तो बाकी देश का क्या हाल होगा?
No civic sense then they blame the government pic.twitter.com/64ZGrtg7rb
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) April 8, 2025
जान को जोखिम में डालकर ट्रेन की छत पर स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप