पहलगाम में 45 पर्यटकों पर बरसाई गोलियां, 28 टूरिस्टों की मौत, मौत के मंजर देखकर आपकी भी कांप जाएंगी रूह

पहलगाम में 45 पर्यटकों पर बरसाई गोलियां, 28 टूरिस्टों की मौत, मौत के मंजर देखकर आपकी भी कांप जाएंगी रूह  : पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. हमले के बाद एक दिल को झकझोर कर रख देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हमले के बाद लोगों अपनों की जान बचाने के लिए गुहार लगाते दिखे. थर-थर कांपती आवाज, आंखों में आंसू और हाथ जोड़े एक पत्नी अपने पति की जान बचाने की गुहार लगा रही थी. जो भी उसे दिख रहा था, उसके पास जा-जाकर विनती कर रही थी कि प्लीज मेरी मदद करो. मेरे पति नहीं तो मर जाएंगे. ये एक महिला की कहानी नहीं, बल्कि इस तरह न जाने कितने ही लोग थे जो अपनों की जान बचाने के लिए मदद मांग रहे थे. यह वीडियो जम्मू कश्मीर के पहलगाम से सामने आया, जहां मंगलवार को 28 टूरिस्टों को आतंकियों ने गोलियों से भूनकर मार डाला. न जाने कितने ही पर्यटक इस हमले में घायल भी हुए हैं.

See also  टैरिफ टेंशन के बीच पीएम मोदी-ट्रंप की संभावित मुलाकात, अगले महीने UNGA समिट के लिए अमेरिका जाएंगे मोदी

 

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन

 

जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, उसकी रूह कांप गई. ये वीडियो ठीक पहलगाम हमले के बाद का है. जब आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. पीछे रह गए तो वो लोग, जिनके अपनों की लाशें उनके सामने पड़ी थीं. वो लोग जिनके अपने खून से सनी हालत में वहां पड़े थे और वो लोग जो खुद गोली लगने से घायल हुए थे.

 

इसे भी पढ़े :- स्पा सेंटर में छापेमारी, 3 युवती और 2 युवकों को हिरासत में, दिल्ली की 2 और 1 कोलकाता की युवती गिरफ्तार

 

पहलगाम में 45 पर्यटकों पर बरसाई गोलियां, 28 टूरिस्टों की मौत, मौत के मंजर देखकर आपकी भी कांप जाएंगी रूह  : हमले के बाद पुलिस और भारतीय सेना के साथ-साथ कई स्थानीय लोग भी पीड़ितों की मदद के लिए वहां पहुंचे. लोगों की मदद करने की उन्होंने हर संभव कोशिश की. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला अपने घायल पति के लिए मदद मांगती दिखी. स्थानीय लोग उन्हें मदद का आश्वासन देने लगे. इसी वीडियो में एक अन्य महिला, जो कि अपने घायल पति के साथ खड़ी थी, वो भी रोते हुए मदद मांगती दिखी. उसके पति के शरीर से खून बह रहा था. वो दर्द से कराह रहा था.

See also  भारी बारिश से चलते केदारनाथ यात्रा फिर रोकी, सोनप्रयाग और गौरीकुंड यात्रियों का डेरा

 

फिलहाल इस आतंकी हमले को लेकर जांच तेजी से शुरू कर दी गई है. आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक हाईअलर्ट है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की सभी फॉर्मेंशन्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. एलओसी और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

 

इसे भी पढ़े :- राजस्थान के 2 दलित युवकों से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

 

चार विशेष विमानों का इंतजाम

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहलगाम पीड़ितों के लिए चार विशेष विमानों का इंतजाम किया है. दो फ्लाइट कश्मीर से दिल्ली के लिए, जबकि दो फ्लाइट कश्मीर से मुंबई के लिए अरेंज की गई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

 

इसे भी पढ़े :- महिला मजदूर को काम के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म, फेंक दिया 35 फीट गहरे कुएं में, दर्द से कराहते पीड़िता

 

See also  'संविधान हत्या दिवस' पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, 50 साल बाद आपातकाल पर बहस का मतलब नहीं

45 पर्यटकों के समूह पर फायरिंग

अनंतनाग दक्षिण कश्मीर में आता है और ये घटना अनंतनाग जिले के पहलगाम से 6 किमी दूर स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुई है. मंगलवार दोपहर में पर्यटक यहां घूम रहे थे. इसी बीच, दोपहर 2.45 बजे करीब छह आतंकी पहुंचे और अलग-अलग जगहों पर अटैक कर दिया. आतंकियों ने वहां मौजूद 45 पर्यटकों के समूह पर गोलियां बरसाईं. इनमें 28 टूरिस्ट की मौत हो गई.