दुल्हे के स्वागत में खड़ी सालियों पर अटका बारातियों का दिल, कैमरामैन का भी उसी पर फोकस

दुल्हे के स्वागत में खड़ी सालियों पर अटका बारातियों का दिल, कैमरामैन का भी उसी पर फोकस  : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन की बहनों ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है। बारात के स्वागत के लिए खड़ी ये क्यूट सालियां दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस वीडियो ने शादी की सारी लाइमलाइट चुरा ली है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे

 

 

दुल्हे के स्वागत में खड़ी सालियों पर अटका बारातियों का दिल, कैमरामैन का भी उसी पर फोकस  : सोशल मीडिया पर आज कल शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है, क्योंकि इन वीडियो में लोग कुछ ऐसी अजीबो-गरीब हरकत कर रहे होते हैं जिसको देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। आज कल सोशल मीडिया पर जो शादियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें ज्यादातर लोग या तो एक दूसरे से झगड़ते हुए या फिर अजीब तरीके से डांस करते हुए दिखाई देते हैं। कुछ वीडियो में तो खुद दू्ल्हा और दुल्हन ऐसी हरकत करते हैं जिसको देखकर अपनी आंखों पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इनमे से कुछ वीडियो काफी क्यूट होते हैं। जिनमें दूल्हा- दुल्हन का प्यार दिखता है। इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह इन सभी वीडियो से काफी अलग है। इस वीडियो में दुल्हन की बहन बारात का स्वागत कर रही है और दूल्हे राजा यानी अपने जीजा जी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही है। वीडियो में दुल्हन की सभी बहनें इतनी क्यूट दिख रही हैं कि देखने वाला हर शख्स उनकी मासूमियत पर अपना दिल हार बैठेगा।

See also  70 साल का दूल्हा और 20 साल की दुल्हन, शादी में आए मेहमान भी इस जोड़ी को देख काफी हैरान

इसे भी पढ़े :-नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर किए टुकड़े-टुकड़े, टुकड़ों को फेंका जलती भट्टी में, प्यार करने की मिली सज़ा

 

 

दुल्हे के स्वागत में खड़ी सालियों पर अटका बारातियों का दिल, कैमरामैन का भी उसी पर फोकस  : इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगल काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि बारात लगभग दुल्हन के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई है और सभी लोग बारात का स्वागत करने के लिए खड़े हुए हैं। लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात के स्वागत के लिए दूल्हे की कुछ सालियां जो उम्र में काफी छोटी हैं वह सबसे आगे खड़ी हैं। दुल्हन की बहनें यानी दूल्हे की सालियां अपने हाथों में आरती की थाली लिए बेसब्री दूल्हे और अपने जीजा जी का स्वागत करने के लिए दरवाजे पर खड़ी हुई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बडे जोर-शोर से दूल्हे का स्वागत किया जा रहा है। लेकिन शादी की सारी लाइमलाइट दुल्हन की बहनों ने अपने नाम कर ली है। दुल्हन की छोटी बहनें इतनी क्यूट दिख रही हैं कि उन पर से नजर हटाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। दुल्हन की बहनों ने सबका मन मोह लिया और लोग इस वीडियो को जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं।

See also  गाँव का नाम ऐसा की बताते शर्म आ जाए, फ़ेसबुक भी रिजेक्ट कर देता है नाम, बड़ी शर्मिंदगी से लेते हैं नाम

इसे भी पढ़े :-मंत्री विजय शाह पर दोशद्रोह का मुकदमा दर्ज, हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश

 

 

दुल्हे के स्वागत में खड़ी सालियों पर अटका बारातियों का दिल, कैमरामैन का भी उसी पर फोकस  : बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-भाईसाहब ये बंदा वाकई नसीब वाला है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि- सच में भाग्य में साली होना बहुत जरूरी है। वहीं तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-जनाब आपकी शादी की सारी महफिल तो सालियां लूट ले गई। इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

 

तलवार से धड़ से अलग किया पड़ोसन का सिर, पति की भी की हत्या की कोशिश, नाले के पानी को लेकर हुआ विवाद