पामगढ़ : नहर में मिली व्यक्ति की तैरती हुई लाश, जाँच में जुटी पुलिस

नहर में मिली व्यक्ति की तैरती हुई लाश, जाँच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला में आज सुबह नहर में एक व्यक्ति की लाश तैरते हुए मिली। जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया । आनन फानन थाना में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घटना क्षेत्र के ग्राम झूलन पकरिया की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सोनाराम यादव पिता तुलाराम यादव है जो ग्राम झूलन पकरिया का निवासी है। जिसकी लास्ट आज सुबह झूलन पकरिया के बड़े नहर पुल के नीचे देखी गई है। इसकी सूचना सरपंच और कोटवार के माध्यम से पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

अम्बिकापुर : सहायक ग्रेड-03, सहायक ग्रेड-02 एवं लेखापाल पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू

Join WhatsApp

Join Now