कटघोरा : स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शाहिद सीता राम कंवर चौंक में मूर्ति स्थापना की मांग, कंवर आदिवासी समाज मिले सीएम से

कोरबा जिला के कटघोरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 क्रांतिकारी शहिद सीताराम कंवर के आधार स्तंभ एवं मूर्ति स्थापना की मांग आदिवासी समाज ने की है | इस संबंध में जिला कोरबा के कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मूलाकात कर चर्चा की गई | जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमती जताई है|

 

आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कोरबा में कटघोरा अंबिकापुर मार्ग ग्राम पंचायत रामपुर चौंक में आधार स्तंभ एवं मूर्ति स्थापित करने की मांग है| इसके संबंध में  जिला कोरबा के कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, के नेतृत्व में भारी संख्या में सियान और युवा प्रभाग के सदस्य ने छत्तीसगढ़ शासन माननीय मुख्यमंत्री जी से सौजन्य मुलाकात कर सीताराम कंवर चौक ग्राम पंचायत रामपुर चकचकवा के पास आधार स्तंभ निर्माण एवं मूर्ति स्थापना शिलान्यास के संबंध में विस्तृत चर्चा हुआ,विषय की गंभीरता और कंवर समाज,आदिवासी समाज की जन्म भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने उक्त चौक में आधार स्तंभ निर्माण करने की बात हुई और आने वाले 9 अक्टूबर 2025 को 1857 के क्रांतिकारी वीर सहित सीताराम कंवर जी का मूर्ति स्थापना शिलान्यास मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से करने की सहमति बनी।

See also  शिवरीनारायण में स्कूल भवन का हुआ लोकार्पण, स्कूल परिसर के समतलीकरण और पानी निकासी व्यवस्था के लिए 5 लाख रुपए की मंजूरी

 

ज्ञात हो कि बहुचर्चित व लंबे समय से प्रक्रियाधीन शहीद सीता राम कंवर चौंक अंबिकापुर कटघोरा बाईपास मार्ग में ग्राम पंचायत रामपुर चकचकवा के पास चौक है।जिसका नामकरण विषेशग्राम सभा रामपुर दिनांक 23/01/2017 में उपस्थित ग्राम पंचायत रामपुर के ग्रामीणों द्वारा उक्त चौक को शहीद सीता राम कंवर चौंक नामकरण करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। उस दौरान अंबिकापुर से कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण एवं विस्तार प्रस्तावित था। जो वर्तमान में निर्माणाधीन है । साथ ही कुछ वर्ष कोरोना महामारी का प्रकोप रहा,जिसके कारण अधार स्तंभ निर्माण कार्य एवं मूर्ति स्थापना शिलान्यास नहीं हो पाया। लेकिन अब कंवर आदिवासी समाज द्वारा आधार स्तंभ निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं मूर्ति स्थापना शिलान्यास कराने छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कर कमलों से कराने मुख्यमंत्री जी से सौजन्य मिलकर समय मांगा मुख्यमंत्री जी ने आगामी अक्टूबर महीने में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहिद सीताराम कंवर जी के जयंती 09/10/2025 को मूर्ति शिलान्यास करने का आश्वासन दिया। जिससे आदिवासी समुदाय में हर्ष का माहौल है और तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुका है।

See also  छत्तीसगढ़ में बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम के वर्चुअल बैठक में मिले संकेत