पामगढ़ में टला बड़ा हादसा : जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते हुए डाला। तेज रफ्तार हाईवे की वजह से एक बोलेरो नाले में जाकर घुसी और पलट गई। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा मदनपुर के बीच की है।
पामगढ़ में टला बड़ा हादसा, मदनपुर के पास हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे के आसपास बिलासपुर की तरफ से एक बोलेरो कार आ रही थी| वह मदनपुर के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही रेत से लोड हाईवे ने बेतरतीब वाहन चलाते हुए वहां से गुजरी। जिसकी वजह से बोलोरो किसका चालक अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया और बोलोरो पुल से नीचे गिरकर पलट गई। तेज रफ्तार हाईवे वहां से बिना रुके फरार हो गई।
पामगढ़ में टला बड़ा हादसा : वाहन मालिक ने बताया कि वे जांजगीर हीरागढ़ की तरफ जा रहे थे। घटना में वाहन सवार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। नाले में बेशर्म के पेड़ अधिक होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पामगढ़ में टला बड़ा हादसा : वाहन चालक ने बताया कि वह बोलेरो को पुल से निकाल ही रहा था कि सामने की ओर से तेज रफ्तार में हाईवे आई जिससे बचने के लिए उसने स्टेरिंग घुमाई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई