तीन घरों से चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व जेवरात किए पार

0
146

चोर फिर बेखौफ हो गए हैं। चोरों ने एक रात में तीन घरों से नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के उहिदापुर गांव में बिजली न होने से गर्मी के कारण परिजन छत पर परिवार समेत सो रहे थे। रात में गांव के नेकराम, जयराम व कैलाश के घरों पर चोरों ने धावा बोल दिया। दीवार फांदकर चोर घर के अंदर घुसे। अलमारी का ताला तोड़कर तीनों घरों से करीब 10 हजार की नकदी व डेढ़ लाख कीमत के जेवरात पार कर ले गए। बुधवार तड़के परिजन जब छत से नीचे उतर कर आए तो कमरों में बिखरा सामान देखा। ताले टूटे और नकदी व जेवरात नहीं थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और चोरी का माल भी बरामद होगा।