Railways ने कैंसिल की 287 ट्रेनें, टिकट बुक कराने वाले पढ़ लें यह खबर

0
170

नई दिल्ली : अगर आप भी ट्रेन से कही बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुरुवार को 287 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की तरफ से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला किया गया है. रेलवे की तरफ से सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. देश भर में रेलवे के अलग-अलग जोन में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है.

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है. वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिये भी यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है. 139 सेवा पर एसएमएस करके भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.