बलरामपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने ही भवन में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में
जानकारी के अनुसार, मामला रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के सेमरवा गांव का है। दरअसल, यहां गांव में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और पंचायत के कामों में अड़चन लाने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद
ग्रामीणों ने पिटाई का विडियो भी बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना के बाद युवक ने इसकी शिकायत सनावल थाने में दे दी है। पुलिस अब शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करेंगी।
ग्रामीणों ने की भाजपा कार्यकर्ता की बेदम पिटाई, पंचायत भवन में दिया घटना को अंजाम, विडियो वायरल https://t.co/eZqoq96yeG pic.twitter.com/71qQb6o5bJ
— Johar36garh News (@J36garh) December 26, 2024
छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीख का ऐलान कभी भी, 31 को लग सकता है आचार संहिता