कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि खुशी का माहौल गम में बदल जाता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के कोटा जिले में देखने को मिला। दरअसल, पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिटायरमेंट की फेयरवेलद पार्टी चल रही थी, तभी अचानक से हुई इस दुखद घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। खुशी का माहौल चंद मिनट में गम में बदल गया। जहां थोड़ी देर पहले सबके चेहरों पर खुशी झलक रही थी तो चंद मिनट बाद ही सबकी आंखों में गम के आंसू थे।
इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में
बीमार पत्नी के लिए लिया था वीआरएस:
राजस्थान के कोटा में देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही 24 दिसंबर को वीआरएस ले लिया। दरअसल, देवेन्द्र संदल की पत्नी टीना की तबियत खराब रहती थी। उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के लिए वीआरएस ले लिया। मंगलवार को दफ्तर में उनका आखिरी दिन था। ऐसे में उनके साथियों और सहयागियों ने एक फेयरवेल पार्टी रखी थी। इस फेयरवेल पार्टी में देवेन्द्र संदल की पत्नी टीना भी पहुंची थी।
इसे भी पढ़े :-क्या आप को पता है ? एटीएमधारक का होता है 1-12 लाख तक का दुर्घटना बीमा
रिटायरमेंट पार्टी में ही हो गई पत्नी की मौत:
दफ्तर में देवेन्द्र संदल की रिटायरमेंट पार्टी चल रही थी। देवेन्द्र संदल के सहयोगी उन्हें फूल माला पहना रहे थे। अक्सर बीमार रहने वाली टीना उस दिन काफी खुश थीं। उन्हें यह उम्मीद थी कि अब देवेंद्र रिटायर हो चुके हैं और वे उनके साथ सारा समय बिताएंगी। पार्टी में सब लोग हंसी-ठिठोली कर रहे थे। इसी दौरान अचानक टीना की तबियत खराब होने लगी। पहले तो वह सीट पर बैठ गईं। इसके बाद लोग उनसे कुछ पूछते हुए दिखते हैं। इस दौरान तक वह सीट पर बैठी रहीं। इसके बाद अचानक ही वह वहां लगे टेबल की तरफ गिर गईं। ऐसा होते ही वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान हो गए।
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत:
इसके बाद दीपिका उर्फ टीना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की कोई घटना देखने को मिल रही है। इससे पहले कई शादियों में डांस कर रहे लोगों की हार्ट अटैक या कई अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं ट्रेन में और बस में यात्रा करते हुए लोगों की मौत का वीडियो भी आए दिन सामने आता ही रहता है। इसके अलावा शादी समारोहों में डांस करते हुए या काम करते हुए लोगों की अचानक मौत होने की भी कई बार खबरें आ चुकी हैं।
ख़ुशी का माहौल था. पति अपने रिटायरमेंट पर पत्नी संग केक काट ख़ुशी का इजहार कर रहा था. अचानक टेबल पर बैठी पत्नी को कुछ हुआ और मौत हो गई. मामला राजस्थान के कोटा का है. pic.twitter.com/VEnULcD945
— Priya singh (@priyarajputlive) December 25, 2024