कलेक्टर ने एसपी को पटका, कबड्‌डी के मैदान में उतरे आईएएस-आईपीएस

0
261

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के गांव चिकपाल में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने कबड्‌डी खेली। यह ऐसा गांव हैं जहां पहली बार जिले के कलेक्टर पहुंचे थे। इससे पहले पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार ने यहां आने की कोशिश की थी, लेकिन नक्सलियों के इस इलाके में होने की सूचना से वह यहां नहीं आ सके थे। वर्तमान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और एसपी अभिषेक पल्लव ने यहां कबड्‌डी प्रतियोगिता उद्घाटन किया।
कबड्‌डी के इस खेल के उद्घाटन के मौके पर सभी ने अधिकारियों से कबड्‌डी खेलने को कहा। लिहाजा दोनों मैदान में आ गए। कुछ सेकंड तक कबड्‌डी-कबड्‌डी बोलते हुए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को ऐसी पटखनी दी कि सभी देखते रह गए। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल, जिला पंचायक के सीईओ एस. आलोक भी साथ थे। अफसरों ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।