राजनांदगाँव। ज़िले के मानपुर मुख्यालय से केवल तीन किलोमीटर दूर सड़क किनारे व्यक्ति का शव पेड़ से टाँग दिया गया है। मृतक के हाथ पाँव भी बंधे हुए थे।मृतक की पहचान मानपुर क्षेत्र के उंचापुर निवासी भागवत गिरी के रुप में हुई है।
शव को पेड़ से लटके हालत में राहगीरों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। मृतक मान्यता प्राप्त चिकित्सक नहीं था, लेकिन ईलाके में विशेषकर धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र उंचापुर में रहकर ईलाज किया करता था।
जिस अंदाज में शव मिला है उससे यह स्पष्ट है कि, मामला हत्या का है। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि हत्या किसने और क्यों की है।