कैदी कांग्रेसी नेता की जेल में पिटाई, अस्पताल में भर्ती

0
234

रायपुर। जेल में कैदियों की कैसी खातिरदारी होती होती है उसका नमूना मंगलवार को देखने को मिला। आस मोहम्मद नाम के इस शख्स ने आरोप लगाए हैं कि जेल में उसके साथ इतनी मारपीट की गई है कि उसके यूरिन से ब्लड आने लगा है। फिलहाल ये आरोपी रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीकेएस अस्पताल में भर्ती है।
क्या रायपुर की जेल में कुछ प्रहरी कैदियों के साथ बेहरमी से पिटाई करते हैं? ये सवाल इसलिए सामने आ रहा है कि जेल में बंद यूथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने जेल प्रशासन पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। आस ने आरोप लगाए कि उसे सत्यनारायण शर्मा के करीबी होने की जानकारी लगने के बाद प्रहरियों ने उसे जमकर प्रताडि़त किया गया. योगेश साहू और पांडेय नाम के प्रहरी ने उसकी कई-कई दिन तक बेहरमी से पिटाई की. उस पर बेवजह लात-घूंसे बरसाए गए।
हैरानी की बात है कि जिस व्यक्ति ने जेल कस्टडी में पीटे जाने के आरोप लगाए हैं वो खुद कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. उस पर चोरी की एक बाइक खरीदने का आरोप है । मामले के सामने आने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा और डीजी बिनय कुमार सिंह एक साथ जेल का मुआयना करने गए।
इस मामले में ताम्रध्वज साहू से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जेल तक गए थे लेकिन अंदर ताम्रध्वज साहू ही निरीक्षण करने गए थे।


जेल में पिटाई से मचा बवाल:पिछले महीने वाहन चोरी के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता आस मोहम्मद की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई में घायल आस मोहम्मद को डीकेएस अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना से बवाल मच गया। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामले में जेल के छोटी गोल बैरक नंबर एक में बंद आस मोहम्मद ने जेल प्रहरी योगेश साहू पर 11 अक्टूबर को मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल आस मोहम्मद को डीकेएस में इलाज कराया गया, जहां डॉक्टरी मुलाहिजा में कोई बाहरी-अंदरूनी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।

जेल की सुरक्षा देखने पहुंचे गृहमंत्री
रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जेल पहुंचे। उन्होंने जेल की सभी बैरकों, अस्पताल, पाकशाला समेत अन्य कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेल में बंद कैदियों आदि की जानकारी जेल अफसरों से ली और कहा कि जेल के भीतर और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृ? बनाएं। गृहमंत्री के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी थे। इस दौरान डीआइजी जेल विनय कुमार सिंह, कलेक्टर डा. एसके भारतीदासन, प्रभारी एसपी डीआइजी अजय यादव, जेल उपमहानिरीक्षक जेल डॉ. केके गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दो प्रहरियों के निलंबन की अफवाह
आस मोहम्मद की जेल के भीतर कथित रूप से जेल प्रहरियों द्वारा की गई पिटाई के मामले में सोशल मीडिया में यह अफवाह तेजी से फैल गई कि जेल प्रशासन ने मारपीट करने वाले दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया है लेकिन जेल प्रशासन ने किसी प्रहरी को निलंबित करने से इंकार किया है।