पेंशनर हितग्राही पेंशन के लिए नगर पंचायत का चक्कर काटने पर मजबूर

0
221

भटगांव। नगर पंचायत की कार्यशैली के कारण नगर पंचायत मिलने वाली राष्ट्रीय सहायता राशि विभिन्न पेंशनरों को 10 माह से पेंशन नहीं मिल पाया है दीपावली त्यौहार है पेंशन धारी नगर पंचायत का चक्कर काटने में मजबूर हैं नगर पंचायत द्वारा मिलने वाले निराश्रित, पेंशन ,सुखद सहारा जैसे शासन से मिलने वाले लाभ पाने के लिए हितग्राही नगर पंचायत का चक्कर काटने में मजबूर हैं जहां किसी भी प्रकार की टूटी लाभ हितग्राहियों को इसे सुधारने का लाभ 10 महीने 10 महीने होने जा रहा है शासन इस योजना के माध्यम से गरीब बेसहारा वृद्धजनों को अपनी छोटी मोटी आवश्यकता को पूर्ण कर सके दिनचर्या कार्यों मैं शासन की प्राप्त राशि इनका एकमात्र सहारा है तो कई ऐसे भी मिल जाए जिनका सिर्फ पेंशन ₹350 माह का खानपान दवाई जैसे उन मां चलता है लोगों को शासन का पेंशन लेकर हितग्राही को राहत पाना चाहते हैं पर नगर पंचायत पेंशन हरि ओम के पेंशन देने में लेट लपेट के कारण आज भी बहुत से हितग्राहियों को 10 माह से पेंशन नहीं मिल पाया है नगर पंचायत के चक्कर काटने में मजबूर हैं नगर पंचायत की उदासीनता योजना के कारण शासन प्रशासन की योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पाया जिसके संबंध में नगर पंचायत अधिकारी भटगांव-प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पेंशन एक-दो तारिक तक मिल जायेगा वहीं पेशन के संबंध में नगर पंचायत के पार्षद गौरी सोनवानी पाषर्द शिव सिदार, पाषर्द सागर ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा मिलने वाले पेंशन हितग्राहियों को पिछले एक साल पेंशन की राशि नहीं मिल पाया कितने हितग्राहिय ऐसे हैं जिनको तीन माह पांच माह तो किसी को दस माह तक पेंशन नहीं मिल पाया है नगर अधिकारी पेशन की समस्या को दूर करने में कोई उचित नहीं ले रहा है कई लोग इस पेंशन के भरोसे जीवन यापन चल रहा है नगर पंचायत अधिकारी द्वारा सिर्फ दिलासा दिया जाता है पर पेंशन हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है इतने महिनों में कई हितग्राहिय की मृत्यु भी हो गया है।