ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर ही बाइक सवार आरक्षक की दर्दनाक मौत

कसडोल. गुरुघासीदास चौक कसडोल में एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार आरक्षक को टक्कर मार दी. मौके पर ही मोटर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई. शव को कसडोल स्वास्थ्य केंद्र के मरचुरी भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक गिधौरी से आ रही थी. बाइक सवार कसडोल बस्ती सेंटर जा रहा था. तभी ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक ललित साकेत को टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर साकेत की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक कसडोल थाने में पदस्थ था.

Join WhatsApp

Join Now