तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, तीन की हालत गंभीर

0
216

धमतरी जिले के नगरी रोड में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इन्हें जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है। यह सड़क दुर्घटना बुधवार को शाम 4 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के नासिक पट्टी निवासी शिवजी श्रीवास्तव (50) और राजेश श्रीवास्तव ( 40) आंध्र प्रदेश में गेल गैस कंपनी में कार्य करते हैं। शिवजी के बेटे पवन कुमार अपने एक साथी के साथ वहां घूमने गया था। इस बीच सभी बुधवार को वापस इलाहाबाद लौट रहे थे कि तभी शाम करीब 4 बजे केरेगांव के आगे गट्टासिल्ली मोड में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई।इस दुर्घटना में वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार शिवजी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव (23) और पवन श्रीवास्तव (28) को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से तत्काल उन्हें 102 वाहन एंबुलेंस में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर राकेश सोनी ने उनका उपचार किया।