छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले नवागढ़ थाना के वार्ड -2 में शादी के लिए बार – बार दबाव बनाने पर प्रेमी के भाई ने लड़की की हत्या कर आग के हवाले कर दिया | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे नवागढ़ थाने पहुंच कर हत्या की जानकारी दी | पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है | मिली अनुसार नवागढ़ वार्ड – 2 में रहने वाले ज़मीर खान का प्रेम संबंध सूरजपुर निवासी सुनीता कुशवाहा से था | सुनीता बार-बार नवागढ़ आकर शादी के लिए दबाव बनाती थी | रविवार को भी सुनीता नवागढ़ पहुंची और शादी के लिए दबाव बनाना शुरू की धीरे धीरे बात बढ़ती चली गई और ज़मीर खान के भाई अनवर खान ने उसकी हत्या कर दी | हत्या के बाद अनवर ने उसकी लाश को आग के हवाले कर दिया | घटना को अंजाम देने के बाद अनवर सीधे थाना पहुंच गया और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया | बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है