छालीवुड के उभरते हुए कलाकार देवेन्द्र जांगड़े की एक और फ़िल्म रोमियो राजा का मुहूर्त और उनकी स्टूडियो आर जे स्टूडियो की ग्रान्ड ओपनिंग रायपुर में किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, अमित बघेल छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष और अजय यादव छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंची हुई थी । छाया वर्मा ने 5.1 स्टूडियो के लिए देवेन्द्र जांगड़े को बहुत शुभकामनाएं बधाई दिया|
साथ ही साथ उनकी उप कमिंग रोमांटिक फ़िल्म रोमियो राजा का फर्स्ट लुक जारी कर के सुपर हिट होने के लिए बधाई दिया | रोमियो राजा फिल्म में देवेन्द्र जांगड़े मुख्य किरदार के रूप में नजर आयेंगे | इस फिल्म में उनके साथ जोहार छत्तीसगढ़ की नायिका शिखा चितंबरे स्क्रीन में रोमांस करते नजर आएंगे | जबकि प्रिया चौहान इस फ़िल्म में डेब्यू नायिका के रूप में नजर आएंगी | इस फ़िल्म के निर्माता अनील पी चौहान युगांडा वाले NRI है सह निर्माता नर हरी साहू जी है आर जे स्टूडियो के साथ आराध्य फ़िल्म टेक्निकल पाटर्नर के रूप में आज सुरुवात किया जिसके प्रोपराइटर राजा साहू है छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमीत बघेल, उपाध्यक्ष अजय यादव ने फ़िल्म और स्टूडियो ओपनिंग के लिए देवेन्द्र जांगड़े और राज साहू को बहुत बहुत बधाई दिया साथ ही साथ देवेन्द्र जांगड़े और राज साहू की अप कमिंग फ़िल्म जोहार छत्तीसगढ़ को सुपर हिट बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से अपील किया इस अवसर में अखिल भारतीय उपभोक्ता उथान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चितेंद्रियम पर्वत प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष मनोज बंजारे अखिल भारतीय यादव समाज के महासचिव देव यादव साथ ही छालीवुड फ़िल्म परिवार के सम्माननीय सदस्य और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी परिवार की उपस्थिति थे |