रायपुर में नाना ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई नतनिन, आरोपी गिरफ्तार

Johar36garh(एजेंसी )| छत्तीसगढ़ रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक 20 युवती से उसके ही नाना द्वारा रेप करता रहा |  युवती के गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ |  आरोपी रिश्ते में पीड़िता का सौतेला नाना है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता व उसके माता-पिता की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक 65 वर्षीय आरोपी ने अपनी सौतेली नतनिन  से 25 अप्रैल 2019 को पहली बार रेप किया. इसके बाद उसे धमकाया और आगे भी उसके साथ रेप करता रहा. इससे पीड़िता गर्भवती हो गई. युवती के गर्भवती होने के बाद हंगामा मचा और मामले में कुछ ग्रामीण समाजसेवियों की मदद से पीड़िता थाने पहुंची. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. आरोपी के खिलाफ रेप की धारा 376 व जान से मारने की धमकी की धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता को 7 माह का गर्भ ठहर चुका था. इसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा थी. कुछ फर्ज हमारा नाम की सामाजिक संस्था लोगों की पहल पर पीड़िता के परिवार वाले थाने पहुंचे. युवती को फिलहाल रायपुर के एक शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया है. बताया जा रहा है कि सखी सेंटर से भी युवती को मुमकिन मदद दिलाने की कोशिश की जा रही है.   

Join WhatsApp

Join Now