Johar36garh36garh (Web Desk) | जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक स्थित पुराना सोमवारी बाजार चौक अब स्वर्गीय बहोरीकलाल सूर्यवंशी चौक के नाम से जाना जाएगा 26 जनवरी के अवसर पर सतनामी सूर्यवंशी युवा मंच पामगढ़ ने इस चौक का नाम पामगढ़ के प्रथम विधायक के नाम से कर दिया है श्री सूर्यवंशी विधायक के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे पामगढ़ में उनका योगदान को कोई भुला नहीं सकता पूर्व में भी पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी इन्हीं के नाम से जाना जाता है इस चौक का नाम इनके नाम से करने की काफी लंबे समय से मांग चल रही थी|
