छत्तीसगढ़ में रद्द होने वाली ट्रेन

0
419

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते रेल प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ  गाड़ियों को 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द किया गया है।  इनमें गाड़ी संख्या 18407/18408 पूरी-सांईनगर शिडीं-पूरी एक्सप्रेस, 22847/22848 विशाखापटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल -विशाखापटनम एक्सप्रेस, 22865/22866 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12441/12442 बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस, 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस और 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।