Joohar36garh (Web Desk)| नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है सुकमा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा- बहुत ही बहादुरी से हमारे जवान लड़े। इनके परिवार के साथ छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी हुई है। हर परिस्थिति में इनका साथ दिया जाएगा लेकिन उनकी जो कमी है उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। ‘नक्सलियों की जड़ उखाड़ कर रहेंगे।’
जवानों के हौसले को मैं सलाम करता हूँ। जब तक नक्सली पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाते, यह लड़ाई जारी रहेगी।
नक्सलियों की जड़ उखाड़ कर रहेंगे। pic.twitter.com/4PSegeTpjc— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2020
"है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं"नक्सली हिंसा में शहीद हुए वीर जवानों को सुकमा पुलिस लाईन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीद जवानों के साथियों और परिजनों से मुलाकात की।
हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। pic.twitter.com/qQPLantTk9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2020