जैजैपुर के सेल्टर होम में टी वी, कैरम और लूडो की सुविधा

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले में कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन मेंकोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने लाकडाउन से प्रभावितों के आवास, भोजन,राशन के साथ साथ उनके मनोरंजन का भी समुचित ध्यान रखा जा रहा है।
इस क्रम में-अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ति द्वारा तहसीलदार, बी एम ओ, महिला एवं बाल विकास विभाग कीटीम के साथ राहत शिविर  बालक छात्रावास जैजैपुर का निरीक्षण किया गया । राहत शिविर में ठहराये गये लोगों का  स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, आंगनबाडी सुपरवाईजर को गर्भवती तथा शिशुवती माताओ के लिए रेडी टू इट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। राहत शिविर मे ठहराये प्रवासियों के मनोरंजन के  लिये टी वी तथा बच्चों के मनोरंजन के लिये कैरम, लुडो अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए।एस डी एम के निर्देशानुसार आश्रय स्थल बालक छात्रावास जैजैपुर मे टी,वी की व्यवस्था की गयी। कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) चांपा के निर्देशानुसार नगर चांपा के 53 परिवार के 193 सदस्यों को सुखा राशन सामग्री प्रदान किया गया एवं ग्राम कोसमंदा के 20 आश्रित लोगों को राशन सामग्री राजस्व विभाग द्वारा प्रदान किया गया।

See also  कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी