छत्तीसगढ़ में कल से आर्थिक गतिविधियों पर हो रहा विचार : सीएम भूपेश बघेल

Johar36garh(Web Desk)|  सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश में कहा- परइ भाइयों एवं बहनो नमस्कार। आज से ठीक 1 माह पहले मैंने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए इसी तरफ संबोधित करते हुए आपसे सह योग माँगा था. जब पहली बार कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपसे अपील कर रहा था, तो मेरे मन में कई तरह की संकाय थी इतने बड़े प्रदेश के करोड़ो लोगो से अपना व्यवसाय , जीवन पद्धति , आचरण आदि को बदलने के कहना और पालन कराना कोई आसान काम नहीं था.

राज्य में कोरोना को नियंत्रित कर पाए हैं तो गांव की बड़ी भूमिका रही है. छत्तीसगढ़ गांवों का प्रदेश हैं. गांवों में लोगों ने स्वेच्छा से फिजिकल डिस्टेंस एवं साफ-सफाई का पालन किया है. वों अद्भूत था. उनको भी आभार. आज छत्तीसगढ़ की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है. रिजर्व बैंक ने हमारी तारीफ की है. कोरोना से लड़ने वाले सभी राज्यों में हम सबसे आगे है. ये सब लोगों के सहयोग से ही हो पाया है.

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/540095986938655/?t=4

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1251850534790799361?s=20

Join WhatsApp

Join Now