Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत कमरीद के लोगों ने मिलकर महामारी की रोकथाम के लिए पैसा जोड़कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए | जिससे की प्रदेशवासियों की मदद हो सके | कमरीद सरपंच की अगुवाई में गांव के लोग ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच मुख्यमंत्री राहत कोष में 36390 राशि भेंट की |
सरपंच पुनीता प्रजापति ने बताया की ग्रामवासी के द्वारा ग्राम पंचायत कमरीद एक गरीब गांव रहते हुए भी मुख्यमंत्री के नाम से ही 61 घर-परिवार और 6 समूह कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी के रोकथाम तथा जरूरतमंदो की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 36390 रू.(छत्तीस हजार तीन सौ नब्बे रुपए) को चेक भेट किया|