Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मालखरौदा से जनपद सदस्य ने कलेक्टर से खाद्य निरीक्षक के नदारत रहने की लिखित में शिकायत की है | उन्होंने शिकायत में कहा की संचालक गरीबों से अधिक कीमत पर राशन दे रही है |
मालखरौदा के जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने शिकायत में बताया की क्षेत्र के राशन दुकानों का निरीक्षण करने व समय खुलने और बंद होने की निगरानी करने के लिए खाद्य निरीक्षक की ब्लॉक मुख्यालय में पदस्थापना किया है लेकिन खाद्य निरीक्षक ब्लॉक मुख्यालय में रहने की बजाए 22 किलो मीटर दूर सक्ति से आना-जाना करते हैं जिसके कारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नियमित नहीं हो पा रहा है जिसके कारण राशन दुकान संचालक मनमानी पूर्वक दुकान खोल एवं बंद कर रहे हैं इसकी वजह से क्षेत्र की उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है वहीं दो-तीन दिन राशन देने के बाद संचालक दुकान बंद कर दे रहे इसके अलावा मार्च अप्रैल- में राशन दुकान संचालकों द्वारा मिट्टी तेल का 38 की जगह ₹40 एवं शक्कर का 17 की जगह ₹20 वसूल किया गया था जिसके कारण कोरोना काल में ग्रामीणों को उचित मूल्य दुकानों में अधिक राशि चुकाना पड़ा था इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी सक्ति को किया था इस पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के मालखरौदा क्षेत्र के जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने जिलाधीश जांजगीर-चांपा को खाद्य निरीक्षक हेमंत कुमार ब्रह्माभट्ट के मुख्यालय में नहीं रहने तथा उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करनी की बात लिखते हुए जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।

जनपद सदस्य के द्वारा जो मेरे ऊपर आरोप लगाया वह पूरी तरह से गलत है,मैं तो सक्ती से आना जाना करता हूं।
हेमंत कुमार ब्रह्माभट्ट
खाद्य निरीक्षक मालखरौदा