Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक CM हाउस के सामने धमतरी के एक युवक ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. मौके से अधिकारियो ने युवक को बचाया। अभी युवक का इलाज अम्बेडकर अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल राजधानी के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। युवक को झुलसाता देख सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। शरीर पर धधकती लपटें लिए युवक तड़प रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने मिट्टी और कपड़े से आग बुझाई और एंबुलेंस से युवक को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक मूलत: धमतरी के तेलिनसट्टी का रहने वाला है। युवक का नाम हरदेव सिन्हा है। वह बेरोजगार था। चर्चा है कि रोजगार की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहता था।
सुरक्षाकर्मियों ने किसी कारण से उसे अंदर जाने नहीं दिया। युवक पहले से ही अपने साथ ज्वलनशील ईंधन लेकर गया था। गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा ली। हरदेव फिल्हाल घायल है, पुलिस घटना से जुड़ी पूछताछ कर रही है।
राजधानी रायपुर के सिविल लाईन इलाके में आज दोपहर धमतरी जिले के एक युवक ने अपने ऊपर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे वह झुलस गया और उपचार हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ चिकित्सक युवक का उपचार कर रहे है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए ।
राज्य सरकार ने कोरोना संकट के इस काल में भी पूरे राज्य में रोजगार देने की व्यवस्था की है । मुख्यमंत्री ने घायल हरदेव सिन्हा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । परिवार वालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी 27 वर्षीय हरदेव सिन्हा पिछले 2 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है ।अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी ने इस युवक के संबंध में बताया कि हरदेव अपने घर में माता-पिता और तीन भाई के साथ रहता है। पत्नी मजदूरी का काम करती है और उसकी दो बेटीयां हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष और 3 वर्ष हैं। हरदेव का छोटा भाई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिसने विवाह नही किया है और घर पर ही रहता है। बड़ा भाई धमतरी के गैरेज में काम करते है और पिता बुजुर्गं होने के कारण घर पर ही रहते हैं। हरदेव सिन्हा की गावं में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ाई किया है। हरदेव सिन्हा का रोजगार गारंटी में जॉब कार्ड है और पिछले माह उसने 11 दिन का कार्य भी किया है। उसके परिवार के लोगों ने 21 दिन काम किए हैं। हरदेव सिन्हा ने ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती में यूट्यूब में पिक्चर बनाने की अनुमति का भी आवेदन दिया था।