Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में फिर से लॉक डाउन लगने के मोटी कमाई करने दुकानदार गुटखे का अवैध भंडारण शुरू कर दिया है | जिस पर आज प्रशानिक टीम ने मारा छापा कार्यवाही की | इस दौरान दीपक प्रॉविजन स्टोर्स से 150 बोरी में भरा अवैध गुटखा जब्त किया गया| जिसकी कीमत 18 लाख आंकी गई है | जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर में अवैध रूप से भंडारित 18 लाख रुपए का 150 बोरी राजश्री पान मसाला तहसीलदार जांजगीर ने छापे मार कार्रवाई करते हुए जप्त किया है। दुकानदार प्रशासनिक टीम को पानमसाला के संबंध में किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है।
दरअसल जांजगीर के दीपक प्रॉविजन में लगातार ज्यादा दाम में पान मसाला मार्केट में खपाने की शिकायत लोगों के द्वारा की जा रही थी जिसके बाद आज जांजगीर तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू थाना प्रभारी लखेश्वर केवट सहित पुलिस और प्रशासनिक टीम ने दुकान में दबिश देकर 18 लाख रुपए का 150 बोरी राजश्री पान मसाला जब तक कर दुकान को सील कर दिया है। आगे की कार्यवाई जारी है।