Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश होने के संकेत मिल रहे है। मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के लिये रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो मेें प्रदेश के नार्थ और सेंट्रृल छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है। इस दौरान गरज-चमक और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। लिहाजा मौसम विभाग ने प्रदेश के चेतावनी वाले हिस्सों में लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें नाराणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और सुकमा जिलें में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी से अति वर्षा होने की अति संभवना है।
वहीँ जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुद, बलोदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।