VIDEO : बिलासपुर में 7 माह से एक परिवार का हुक्कापानी बंद, प्रभारी बदलने पर पुनः थाना में लगाई गुहार

Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला मस्तूरी के ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा मानिकचौरी में एक परिवार का पिछले 7 माह से हुक्कापानी बंद कर रखा है |  थाना में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई | थाना में नया प्रभारी आने के बाद पुनः थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाए है |

मस्तूरी ब्लॉक थाना पचपेड़ी के ग्राम पंचायत मानिकचौरी में एक परिवार रजनी नायक और उसके पति जोगी नायक का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। इससे गावों में कोई भी बाद करता है तो उससे 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड लिया जाता है |  नायक ने बताया की गावों के बहुत लोगों से दंड लिया जा चूका है | जोगी नायक ने बताया कि उसे गांव में राशन पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण भी उसके साथ बोलचाल बंद कर दिए हैं। वह अपने पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रहा है। ग्रामीणों की वजह से उसे बाहर जाकर राशन पानी लेना पड़ रहा है। मेरा खुद का छोटा सा होटल है वहा भी कोई नही आता अब मेरे सामने भूखे रहने की स्थिति बन गई हैं|

See also  जांजगीर में 18 बकरियों की चोरी, 3 बकरी के साथ चोर और खरीददार गिरफ्तार

जोगी नायक ने बताया कि सरपंच की शिकायत के बाद घर मे छापा मारे लेकिन कुछ नही मिला अंत मे पुलिस टीम के द्वारा भी घर का कोने कोने की तलाशी ली गई पर शराब का कोई बोतल नही मिला जिसके बाद से ही सरपंच उपसरपंच एवं चार अन्य लोगों ने ग्रामीण को प्रताड़ित कर उसे गांव से हुक्का पानी बन्द करवा दिया जिससे जोगी नायक के लिए एक मुसीबत बन गया है जिसकी शिकायत पूर्व में पचपेड़ी थाने में किया गया लेकिन वहां पदस्थ उप निरीक्षक केरकेट्टा ने मामले को गम्भीरता से न लेते हुए चलता कर दिया और शिकायत को लेकर पचपेड़ी थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन नए थाना प्रभारी सुनील तिर्की के आने के बाद से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद लगा  और थाने में अपना फरियाद लेकर पहुचा और अपनी पीड़ा बताई  जिसके बाद थाना प्रभारी ने भी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है|