Big Breaking News : VIDEO अकलतरा में दो बाइक बीच भीषण सड़क दुर्घटना, 2 गंभीर, 1 घायल

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा में आज सुबह 2 बाइक आमने-सामने से आपस में भीड़ गए, जिसमे दोनों बाइक सवार को गंभीर चोट आई है | जबकि एक घायल हो गया है | घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया है | घटना मुलमुला थाना की है |

मिली जानकारी के अनुसार पकरिया निवासी मुन्ना देवार आपने 1 साथी के साथ बनाहील से पकरिया आ रहा था |  इसी दौरान खपरी निवासी अजय नायक अकलतरा की ओर जा रहा था | वे दोनों बनाहील सबरिया डेरा के पास पहुंचे थे की आपस में जबर्दस्त भिड़ंत हो हो गई |जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | इसी दौरान वहा से गुजर रहे कांग्रेसी नेता अजय दिब्य और केएसके पवार प्लांट ड्यूटी पर जा रहे पामगढ़ पुलिस के भुनेश्वर पटेल , शिव प्रसाद, दुर्गा जगत , महेंद्र सिंह राज ने उसे उनकी कार से पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया |  खबर लिखे जाने तक तक उपचार जारी है | घटना के तुरंत बाद मुलमुला थाना प्रभारी के पी टंडन अपने टीम के साथ पहुँचे और रास्ता को खाली करवाकर दुर्घटनाकारित वाहन को थाना भेजवाया गया।

See also  रायपुर सेंट्रल जेल में शोएब ढेबर पर मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर रोक, अधीक्षक का कड़ा आदेश